India Gk Questions – भारत के सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। UPSC, RPSC, SSC, RBI, PO इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारत से संबंधित GK प्रश्न यहां उपलब्ध हैं।
India Gk Questions in Hindi
1. भारत में कुल कितने राज्य है ?
a) 28
b) 27
c) 29
d) 26
Answer – (a) 28
2. भारत के राष्ट्रपिता किन्हे कहा जाता है ?
a) पंडित जवाहर लाल नेहरू
b) सुभाष चंद्र बोस
c) महात्मा गाँधी
d) बाल गंगधार तिलक
Answer – (c) महात्मा गाँधी
3. आर्य समाज की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी ?
a) 1890
b) 1875
c) 1883
d) 1857
Answer – (b) 1875
4. वर्तमान में राज्यसभा के सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
a) 245
b) 250
c) 240
d) 223
Answer – (a) 245
5. एवरेस्ट को फतह करने वाली प्रथम भारतीय महिला ?
a) प्रेमलता अग्रवाल
b) अरुणिमा सिन्हा
c) बछेंद्री पाल
d) मलावठ पूर्णा
Answer – (c) बछेंद्री पाल
6. बिहू किस राज्य का लोक नृत्य है ?
a) मणिपुर
b) असम
c) सिक्किम
d) बिहार
Answer – (b) असम
7. “पंजाब केसरी” किसे कहा जाता है ?
a) महात्मा गाँधी
b) भगत सिंह
c) दादाभाई नौरोजी
d) लाला लाजपत राय
Answer – (d) लाला लाजपत राय
8. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
a) राष्ट्रपति
b) प्रधानमंत्री
c) गवर्नर
d) चीफ जस्टिस
Answer – (a) राष्ट्रपति
9. महाभारत की रचना किसने की थी ?
a) महर्षि वाल्मीकि
b) वेदव्यास
c) अत्रि
d) अगस्त्य
Answer – (b) वेदव्यास
10. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कोनसा है ?
a) गिद्ध
b) चील
c) बाज़
d) मोर
Answer – (d) मोर
11. “आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?
a) सिंगापुर
b) दिल्ली
c) बंगाल
d) उत्तर प्रदेश
Answer – (a) सिंगापुर
12. इंडिया गेट कहाँ स्थित है ?
a) मुंबई
b) दिल्ली
c) जयपुर
d) कोलकाता
Answer – (b) दिल्ली
13. “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा किसने दिया था ?
a) बल गंगाधार तिलक
b) महात्मा गाँधी
c) मंगल पांडेय
d) भगत सिंह
Answer – (d) भगत सिंह
14. गायत्री मंत्र का उल्लेख किस वेद मैं किया गया है ?
a) ऋग्वेद
b) अथर्ववेद
c) सामवेद
d) यजुर्वेद
Answer – (a) ऋग्वेद
15. भारत में पहला परमाणु परिक्षण कहा किया गया था ?
a) श्रीनगर
b) श्रीहरिकोटा
c) पोखरण
d) चेन्नई
Answer – (c) पोखरण
16. N.C.C. की स्थापना कब हुई थी ?
a) 1947
b) 1942
c) 1950
d) 1948
Answer – (d) 1948
17. टोडा जनजाति किस राज्य में पाए जाते है ?
a) तमिल नाडु
b) केरला
c) तेलंगाना
d) कर्नाटक
Answer – (a) तमिल नाडु
18. “कांग्रेस” की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी ?
a) 1947
b) 1900
c) 1885
d) 1890
Answer – (c) 1885
19. भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त हैं ?
a) 4
b) 5
c) 7
d) 6
Answer – (d) 6
20. भारत की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?
a) गंगा
b) ब्रह्मपुत्र
c) चम्बल
d) कावेरी
Answer – (a) गंगा
21. ताज महल कहाँ स्थित है ?
a) मथुरा
b) लखनऊ
c) आगरा
d) मेरठ
Answer – (c) आगरा
22. भारत का सबसे बड़ा बाँध कौनसाहै ?
a) भाखड़ा नांगल
b) नागार्जुन सागर
c) सरदार सरोवर
d) टिहरी
Answer – (a) भाखड़ा नांगल
23. अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय ?
a) कल्पना चावला
b) राकेश शर्मा
c) सुनीता विलियम्स
d) सिरिशा बांदला
Answer – (b) राकेश शर्मा
24. भारत की तटीय रेखा की कुल लम्बाई ?
a) 7510
b) 7513
c) 7516
d) 7514
Answer – (c) 7516
25. अर्थशास्त्र के रचनाकार कौन है ?
a) चाणक्य
b) मेगस्थनीज
c) अशोका
d) बिन्दुसार
Answer – a) चाणक्य
हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट India Gk Question in Hindi पसंद आयी होगी, अगर हाँ तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।